जरूरतमंदों की पहचान कर CSR से की जाए मदद
जागरण पहल कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी ( सीएसआर) समिट-2024 का आयोजन
On
नोएडा (एनसीआर, दिल्ली)। सेक्टर-18 स्थित रेडिसन ब्लू एमबीडी होटल में दैनिक जागरण की ओर से जागरण पहल कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) समिट- 2024 का आयोजन हुआ। आनलाइन जुड़े पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डाॅयरेक्टर परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में लिखा है कि भारतीय संस्कृति बांटने, देने और सहयोग की है। जरूरी है कि समय पर जरूरतमंद की मदद की जाए।
नार्दर्न कोलफील्ड्स लीमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी मनीष कुमार के भेजे संदेश को पढ़ते हुए कम्पनी के जनसम्पर्क अधिकारी राम विजय सिंह ने बताया कि 2014 से 2023 के बीच एनसीएल ने 900 करोड़ से अधिक का व्यय सीएसआर मद से किया है। 2023-24 वित्त वर्ष में एनसीएल 149 करोड़ से अधिक खर्च कर दीर्घकालिक और सर्वांगीण विकास को नये आयाम देगी। दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंटर फार हिमालयन स्टडीज के निदेशक डाॅ. दीनबंधू साहू जी ने कहा कि समुद्री शैवाल ऐसा क्षेत्र है जो लोगों की आय बढ़ाने के साथ पर्यावरण को बचाने में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने कहा कि भारत में ऐसे सैकड़ों क्षेत्र हैं, जहां पर काम किए जाने की आवश्यकता है। जरूरतमंद और देश की सही समस्या की पहचान कर कम्पनियां उनकी मदद करें। आयोजन में कोल इंडिया (एनसीएल), डिजाइन इंडिया, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, रामा यूनिवर्सिटी, स्कूल आॅफ एडवांस स्टडीज, इंडिया सीएसआर के प्रतिनिधियों ने सीएसआर के फण्ड का सही इस्तेमाल करने को लेकर चर्चा करने के साथ अपने अनुभवों को साझाा किया। मौके पर डाॅ.निधि पुंडीर, डाॅ. दिव्या गुप्ता, रुसेन कुमार आदि मौजूद रहे।
-साभार : दैनिक जागरण*
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...