पतंजलि फूड्स ने किया 400% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
On
नई दिल्ली। परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज की एफएमसीजी कम्पनी पतंजलि फूड्स ने बाजार बंद होने के बाद सितम्बर तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं, साथ ही कम्पनी ने दिवाली से पहले निवेशकों को 400 फीसदी डिविडेंड की भी सौगात दी है। तिमाही में कम्पनी के मुनाफे में 21.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया हैं। इसके अलावा रेवेन्यू में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। साथ ही कामकाजी मुनाफे में सालाना आधार पर 13.8 फीसदी बढ़ोतरी आई है।
पतंजलि फूड्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही ने दो रुपये प्रति शेयर फेसवैल्यू वाले शेयर पर आठ रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (400 फीसदी) का ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट चार नवम्बर 2024 है। इस डिविडेंड का भुगतान 23 नवम्बर 2024 से किया जायेगा। पतंजलि फूड्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 254.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इसके अलावा ग्रॉस प्रॉफिट सालाना आधार पर 1021.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 1292.81 करोड़ रुपये हो गया है।
Related Posts
Latest News
आयुर्वेद अमृत
08 Nov 2024 15:59:43
हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म