योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा भविश्य की बड़ी जरूरत

उद्घाटन :  पतंजलि योगपीठ के पोखरी स्थित वेलनेस सेंटर का उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा भविश्य की बड़ी जरूरत

  ऋषिकेश (उत्तराखण्ड)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यमकेश्वर ब्लाक के पोखरी स्थित पतंजलि योगपीठ के वेलनेस सेंटर वेदालाइफ- निरामयम् का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा भविष्य की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र अपनी अलग पहचान बनाएगा। साथ ही इससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। अपने पैतृक गांव पंचूर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ यहाँ से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोखरी गांव पहुंचे। पोखरी गांव में पतंजलि योगपीठ ने वेलनेस सेंटर वेदालाइफ-निरामयम की स्थापना की है। केन्द्र में पहुंचने पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने योगी आदित्यनाथ जी को रुद्राक्ष का पौधा और माला भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज, पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज तथा परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज व क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट जी के साथ वेदालाइफ-निरामयम वैलनेस केन्द्र का उद्घाटन किया। केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पूज्य आचार्य श्री ने योगी आदित्यनाथ जी को वेलनेस सेंटर में संचालित होने वाले योग, आयुर्वेद तथा प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने पतंजलि योगपीठ की ओर से स्थापित इस केन्द्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त पहाड़ों में स्वास्थ्य के लिए जलवायु उपयुक्त है। यह केन्द्र योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में नये आयाम स्थापित करेगा।
Tags:

Related Posts

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान