पूज्य आचार्य श्री के दिषा निर्देषन में कृशि मंत्रालय करेगा डिजिटल एग्रीकल्चर का कार्य
जैविक खेती : मा.प्रधानमंत्री जी के डिजिटल एग्रीकल्चर के सपने को किया साकार
On
हरिद्वार। पतंजलि जैविक अनुसंधान संस्थान ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल एग्रीकल्चर के सपने को साकार करने का कार्य, पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के दिशा-निर्देशन एवं भारत के कृषि मंत्रालय के साथ आरम्भ किया। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दुगुना करना है। भारत सरकार में मुख्य कृषि विज्ञान सलाहकार श्री राजीव चावला द्वारा हरिद्वार के सीडीओ सौरव गैहरवार व मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवरानी व पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के सम्मुख पतंजलि द्वारा किए गये कार्यों का मूल्यांकन किया गया। श्री चावला द्वारा पतंजलि द्वारा कृषि क्षेत्र में किये गये नूतन व वैज्ञानिक प्रयोगों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या व उसके लिए पतंजलि द्वारा किये गये समाधान के प्रयास देश में कृषि विकास व अनुसंधान के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। इसमें उत्तराखण्ड सरकार व हरिद्वार प्रशासन की भी भूमिका सराहनीय है। उक्त अवसर पर कृषि अनुसंधान में पतंजलि द्वारा लिखित दस हजार से अधिक पृष्ठों का अनुसंधान संग्रह भी टीम के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
इस सरकारी परियोजना में पतंजलि जैविक अनुसंधान संस्थान ने चार जिलों का चयन किया है, जिसमें उत्तराखण्ड का हरिद्वार, उत्तर प्रदेश का वाराणसी, हमीरपुर व मध्यप्रदेश का मुरैना जिला शामिल हैं। इन जिलों में आने वाले हर गांव के किसानों की आवश्यक जानकारी व डाटाबेस तैयार किया गया, जिसमें उसकी जमीन की उर्वरक क्षमता को मापने के साथ-साथ, उस जमीन पर कौन-सी फसल कितने क्षेत्र में उपज रही है एवं उसे कैसे बढ़ाया जा सकता है, उसे भी सेटेलाईट के माध्यम से देखा जा सकेगा। इसी क्रम में इस कार्य प्रणाली से किसानों को यह भी ज्ञात हो जायेगा कि उसने कितना बीज अपनी जमीन में लगाया था और कितनी फसल तैयार होकर खड़ी है। इसके लिए हरित क्रान्ति व अन्नदाता के रूप में मोबाइल ऐप्स भी बनाया गया है, जो किसानों को पुनः जैविक खेती की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करता है। आज किसान अधिक उपज की प्राप्ति के लिए वह अपने खेतों में अनावश्यक फर्टिलाइजर का उपयोग कर रहा है, जिस कारण भूमि की उर्वरा शक्ति का दोहन हो रहा है। इस बैठक में पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ कर्नाटक सरकार के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव व वर्तमान में भारत सरकार के मुख्य कृषि ज्ञान सलाहकार श्री राजीव चावला, हरिद्वार जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरव गैहरवार, श्री विजय देवरानी, मुख्य कृषि अधिकारी, हरिद्वार सम्मिलित हुए।पतंजलि की ओर से कार्यक्रम में श्री कविन्द्र जी, पवन जी, डाॅ. के.एन.शर्मा जी, निशांत सिरोही, ऋषि आर्य जी, डाॅ. वेदप्रिया आर्य जी आदि अनेक विद्वानों व वैज्ञानिकों ने अपने विचार व अनुभवों को समस्त अधिकारीगण के सामने प्रस्तुत किया।
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...