योग दिवस: अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस से पहले तालकटोरा स्टेडियम में योग प्रोटोकाॅल रिहर्सल का हुआ पूर्वाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अब कुछ दिन ही हैं। ऐसे में सरकार और अलग-अलग संस्थाओं द्वारा तैयारियाँ जोरो पर है

योग दिवस: अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस से पहले तालकटोरा स्टेडियम में योग प्रोटोकाॅल रिहर्सल का हुआ पूर्वाभ्यास

   International Yoga Day : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अब कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में सरकार और अलग-अलग संस्थाओं द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पंतजलि महिला योग समिति की अगुवाई में हजारों महिलाओं और बच्चियों द्वारा योग प्रोटोकाॅल रिहर्सल किया जाएगा। इस बार का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कई मायनों में खास है। एक ओर जहां देश अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में है तो वहीं योग दिवस का यह सातवां साल है। मिली जानकारी के अनुसार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाॅल) का यह कार्यक्रम आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।
   दुनिया भर में मनाया जाता है योग दिवस: इस बाबत योग गुरु रामदेव के प्रवक्ता तिजारावाला ने बताया कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज की दिव्य प्रेरणा से आजादी के अमृत महोत्सव काल में पतंजलि महिला योग समिति के तत्वावधान में हजारों महिलाओं-बालिकाओं द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रिहर्सल हुआ। साल 2015 में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र ने भी इस दिन को वैश्विक मान्यता दी है और दुनिया भर में इस दिन योग किया जाता है।
    यूपी सरकार मनाएगी अमृत योगमहीना: वहीं उत्तर प्रदेश ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कम से कम 7.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने की योजना बनायी है। यूपी सरकार 21 मई से 21 जून तक अमृत योगमाह के रूप में मनाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।
    दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों को 7.5 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया है। साथ ही आयुष विभाग से योग को लेकर की जा रही तैयारियों की रिपोर्ट मांगी हैं। 21 जून को विश्व रिकाॅर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। गंगा घाटों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान