ठगी पर शिकंजा : पतंजलि के नाम पर ठगी के लिए टीम बनेंगी
On
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ में योगगुरु स्वामी रामदेव जी महाराज से एसएसपी अजय सिंह ने मुलाकात की। जिले के कई रोग से पीड़ित पुलिसकर्मियों को भारतीय चिकित्सा पद्धति और योग से इलाज के बारे में चर्चा की। एसएसपी ने पतंजलि के नाम का इस्तेमाल करते हुए ठगी करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीमें गठित करने की बात कही।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज से औपचारिक भेंटवार्ता की। उन्होंने साधारण और गंभीर रोगों से पीड़ित जिले के पुलिसकर्मियों को पतंजलि में समुचित उपचार देने के बारे में वार्ता की। योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने पुलिस के जवानों के किसी भी प्रकार के रोग निवारण में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
एसएसपी ने कहा, असामाजिक तत्वों ने पतंजलि योगपीठ के नाम पर ठगी कर छवि खराब करने का काम किया है उन्होंने कहा, साइबर ठगों से निपटने के लिए कदम उठाते हुए कई थानों में पतंजलि के मुकदमें दर्ज कराए है। साइबर मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए टीम गठित करने के साथ ही अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आॅनलाइन ठगी रोकना और साइबर ठगों से निपटने के लिए कठोर कदम जरूरी है।
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...