खेल प्रतियोगिता : आचार्यकुलम् में सीबीएसई नेशनल हैंडबाॅल चैंपियनशिप का भव्य समापन
On
हरिद्वार। आचार्यकुलम् में संचालित 19 वर्ष से अल्पायु के सीबीएससी नेशनल हैंडबाॅल चैंपियनशीप का समापन हुआ। इस अवसर पर प.पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि हमारे देश की माटी से खिलाड़ियों को अपरिमित सामथ्र्य मिलता है। फाइनल्स में बालिकाओं में आचार्यकुलम् और सेंट जेवियर स्कूल तथा बालकों में हिन्दू पब्लिक स्कूल व समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आमने- सामने थे। कड़े मुकाबले के बाद बालिकाओं में आचार्यकुलम् 5-2 से तथा बालकों में समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल 31-29 से विजयी रहा।
जनरल सेक्रेटरी उत्तराखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन डाॅ. डी.के.सिंह, सीबीएसई आब्जर्वर श्री चन्द्र प्रकाश, सीबीएसई टेक्निकल डेलीगेट श्री विजय वशिष्ट, चीफ रेफरी श्री त्रिलोक चैधरी तथा श्री असिस्टेंट चीफ रेफरी सुभाष तेवतिया की गरिमामयी उपस्थिति में चैंपियनशिप का समापन हुआ। इस अवसर पर आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डाॅ.ऋतम्भरा शास्त्री जी, प्राचार्या श्रीमती कौल जी] स्वामी असंगदेव जी] स्वामी अर्जुनदेव जी] उपप्राचार्य श्री तापस कुमार जी] समन्वयिका श्रीमती दीपा मलिक जी, क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित दानी जी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...