परिधान उद्घाटन: गुजरात में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज द्वारा पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन

परिधान उद्घाटन: गुजरात में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज द्वारा पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन

अहमदाबाद (गुजरात)। गुजरात के अहमदाबाद में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने पतंजलि परिधान का पहला शोरूम प्रारम्भ किया है। सिंधु भवन रोड पर स्थित इस पतंजलि शोरूम में पुरुष-महिलाएं तथा बच्चों के लिए करीब 32 हजार वैरायटी उपलब्ध हैं। योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने अहमदाबाद में पतंजलि परिधान शोरूम का उद््घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली के बाद अहमदाबाद में पतंजलि परिधान का यह दूसरा शोरूम है। उन्होंने कहा कि इस शोरूम में भारतीय संस्कृति के साथ-साथ माॅडलिंग परिधानों पर भी विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा…

अहमदाबाद (गुजरात)। गुजरात के अहमदाबाद में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने पतंजलि परिधान का पहला शोरूम प्रारम्भ किया है। सिंधु भवन रोड पर स्थित इस पतंजलि शोरूम में पुरुष-महिलाएं तथा बच्चों के लिए करीब 32 हजार वैरायटी उपलब्ध हैं।

योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने अहमदाबाद में पतंजलि परिधान शोरूम का उद््घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली के बाद अहमदाबाद में पतंजलि परिधान का यह दूसरा शोरूम है। उन्होंने कहा कि इस शोरूम में भारतीय संस्कृति के साथ-साथ माॅडलिंग परिधानों पर भी विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए आस्था ब्रांड और पुरुषों के लिए संस्कार ब्रांड के नाम से सभी तरह के परिधान यहां उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए स्पेशियल पैकेज है तथा पुरुषों के लिए लंगोट से लेकर कोट तक सभी तरह की 32 हजार वैरायटी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष और महिलाएं यहां से शादियों की शाॅपिंग भी कर सकते हैं।

उन्होंने देशी ब्रांड पर जोर देते हुए कहा कि विदेशी ब्रांड से पतंजलि के देशी ब्रांड के कपड़े 50 प्रतिशत कम हैं। उन्होंने कहा कि ली, लीवाइस, नाइकी, रिबुक जैसे विदेशी ब्रांड के जींस की कीमत तीन से चार हजार रुपये है। लेकिन पतंजलि के देशी ब्रांड में विशेष पैकेज के तहत अच्छी कोलेटी के जींस-टीर्शट तथा बनियान को कीमत केवल 1100 रुपये है। इसी तरह महिलाओं और बच्चों के कपड़ों की कीमत भी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रीतमपुरा में पतंजलि परिधान का पहला शोरूम खोलने का फैसला किया गया। वे वडोदरा में भी एक शोरूम का उद्घाटन करेंगे। लोगों के लिए अगले कुछ दिनों तक पतंजलि परिधान की कीमत 25 प्रतिशत कम रहेगी।

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
    आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया
78वां स्वतंत्रता दिवस  :  देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण....
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को मिला NCVET का Accreditation
बौद्धिक शिविर : पतंजलि योगपीठ में नेपाल राष्ट्र के बौद्धिक वर्ग के प्रबुद्धजनों के लिए ‘प्रबुद्धजन योग विज्ञान शिविर’ का आयोजन
अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक  औषधि  रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार आयुर्वेद सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसंधान का प्रमाण है -पू.आचार्य श्री
पतंजलि विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
विचार संगोष्ठी :  हरिद्वार में युवाओं में नैतिकता और आध्यात्मिकता जगाने पर जोर