अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रदेश को मिलेगी नई पहचान

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रदेश को मिलेगी नई पहचान

सीएम ने सभी से पीएम के साथ योग करने का किया आह्वान, श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा, दलगत राजनीति से ऊपर उठ करें सभी शिरकत देहरादून (उत्तराखंड)। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होने से प्रदेश सरकार खासी उत्साहित है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का कहना है कि देहरादून में कार्यक्रम होने से प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय फलक पर नजर आएगा। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने सभी राजनीतिक दलों का दलगत…

सीएम ने सभी से पीएम के साथ योग करने का किया आह्वान, श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा, दलगत राजनीति से ऊपर उठ करें सभी शिरकत

देहरादून (उत्तराखंड)। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होने से प्रदेश सरकार खासी उत्साहित है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का कहना है कि देहरादून में कार्यक्रम होने से प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय फलक पर नजर आएगा। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने सभी राजनीतिक दलों का दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस कार्यक्रम में शिरकत करने का आह्वान किया है। वहीं, केन्द्रीय राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। ओएनजीसी के बीआर आंबेडकर स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तराखंड का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून को चुन कर यहां आ रहे हैं। योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम यहां होने से देहरादून और उत्तराखंड एक बार फिर विश्व मंे नजर आएंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि योग हिमालय की कंदराओं से निकल कर जनजन तक पहुंचा है। आज यह पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है। प्रधानमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम के लिए देहरादून को चुने जाने से उत्तराखंड का गौरव बढ़ा है। इस बार इलाहाबाद कुम्भ में इसे मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परमार्थ निकेतन, शांतिकुंज, देव संस्कृति विवि, आर्ट आॅफ लिविंग व ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदि संस्थाएं भाग लेंगी। योग दिवस से पहले योगाभ्यास के लिए पतंजलि जगह-जगह 100 शिविर लगाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि इस बार सरकार की मंशा गांव-गांव व स्कूलों तक योग दिवस को मनाने की है। प्रयास यह है कि अधिक से अधिक सामाजिक संस्थाएं इसमें हिस्सा लें। -साभारः जागरण’

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन