समाज में है गुरु का एक बहुत बड़ा स्थान

समाज में है गुरु का एक बहुत बड़ा स्थान

साम्बा (जम्मू कश्मीर)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट साम्बा की तरफ से पतंजलि चिकित्सालय में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के जिला प्रभारी नीलाम्बर डोगरा प्रमुख रूप से मौजूद थे। पतंजलि चिकित्सालय की प्रबंधन अनुराधा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रस्ट के लोगों ने भाग लिया और यज्ञ कर पूजा-अर्चना की। ट्रस्ट प्रभारी नीलाम्बर डोगरा ने कहा कि हमें अपने गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिए और गुरु द्वारा बताये गये मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम के साथ सदैव…

साम्बा (जम्मू कश्मीर)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट साम्बा की तरफ से पतंजलि चिकित्सालय में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के जिला प्रभारी नीलाम्बर डोगरा प्रमुख रूप से मौजूद थे। पतंजलि चिकित्सालय की प्रबंधन अनुराधा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रस्ट के लोगों ने भाग लिया और यज्ञ कर पूजा-अर्चना की। ट्रस्ट प्रभारी नीलाम्बर डोगरा ने कहा कि हमें अपने गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिए और गुरु द्वारा बताये गये मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम के साथ सदैव चलना चाहिए ओर साथ ही कहा कि भारत को योग, आयुर्वेद व स्वदेशी के प्रति जागरूरक करने के लिए कहा गया ओर कहा कि ऐसे दिन को पूरा उत्साह के साथ मनाना चाहिए। डोगरा ने कहा कि समाज मंे गुरु का एक बहुत बड़ा स्थान है, ऐसे में उन्हें कभी भी भूलना नहीं चाहिए। इस मौके पर जिला योग संदेश इस मौके पर जिला योग संदेश प्रभारी अनुराधा, जिला किसान प्रभारी मोहन सिंह, डाॅ. शालू जम्वाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान