विदेशी कम्पनियों का उद्देश्य भारत से लाभ कमा ले जाना है: डाॅ जयदीप आर्य

विदेशी कम्पनियों का उद्देश्य भारत से लाभ कमा ले जाना है: डाॅ जयदीप आर्य

करनाल (हरियाणा)। मानव सेवा संघ पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा स्वावलम्बन शिविर के तीसरे दिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डाॅ. जयदीप आर्य जी ने शिरकत की। शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों को पतंजलि के उद्देश्य लक्ष्य और पतंजलि द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी आंदोलन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए भारतीय संस्कृति व वेदों का सहारा ले रही हैं जो कि पहले इन्हीं चीजों का विरोध करती थी और उनके लिए आज भी यह सब…

करनाल (हरियाणा)। मानव सेवा संघ पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा स्वावलम्बन शिविर के तीसरे दिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डाॅ. जयदीप आर्य जी ने शिरकत की। शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों को पतंजलि के उद्देश्य लक्ष्य और पतंजलि द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी आंदोलन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए भारतीय संस्कृति व वेदों का सहारा ले रही हैं जो कि पहले इन्हीं चीजों का विरोध करती थी और उनके लिए आज भी यह सब दिखावा मात्र है। उनका उद्देश्य भारत से लाभ कमा कर अपने देश में ले जाना है। बहुत ही जल्द पतंजलि डेयरी उत्पाद और गारमेंट्स की पूरी रेंज के साथ मार्केट मंे आ रहा है इस समय भी पतंजलि के थ्डब्ळ प्रोडक्ट ने 70 से 90 प्रतिशत घरो में अपनी जगह बना ली है वहीं पतंजलि कंपनी रोजगार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस समय पतंजलि विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवा रही है। इस अवसर पर मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेम मूर्ति ने डाॅ. जयदीप आर्य जी को उनके द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों के लिए मोमेंटो के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति करनाल के प्रभारी दिनेश, भारत स्वाभिमान प्रभारी राव सूर्यदेव, कोषाध्यक्ष हंसराज, संदीप योगाचार्य केहर सिंह, राजवीर, प्रीतम, अश्वनी, सचिन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान