भ्रमण : भारत की प्रथम महिला श्रीमती सावित्री कोविन्द जी ने किया पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल का अवलोकन
On
हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में पहुंचे भारत के महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी, साथ में आई उनकी पत्नी श्रीमती सावित्री कोविन्द जी और बेटी स्वाती कोविन्द जी पतंजलि के आयुर्वेदिक अस्पताल को देखने के लिए पहुँची जहाँ पर डाॅ.प्रीति और डाॅ. नुपूर जी ने श्रीमती कोविन्द जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तदोपरान्त श्रीमती कोविन्द जी ने धन्वन्तरि जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया। परिसर में मौजूद आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धन्वन्तरि वंदन गीत गाया।
आचार्य राघव जी व वरिष्ठ डाॅ. अरुण पाण्डेय जी ने श्रीमती कोविन्द जी व उनकी बेटी को समस्त अस्पताल का भ्रमण करवाया। साथ ही विभागों की विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण के दौरान सबसे पहले श्रीमती कोविन्द पंचकर्मा विभाग पहुंची जहां पर डाॅ. केतन महाजन व डाॅ.शिवानी महाजन ने अपने विभाग की विस्तृत जानकारी श्रीमती कोविन्द से साझा की। अन्त में विभाग प्रभारी डाॅ. सचिन त्यागी ने नेचुरोपैथी द्वारा कैसे हाॅस्पिटल में रोगियों का उपचार करते हैं। साथ ही शास्त्रानुसार नेचुरोपैथी से किन-किन व्याधियों को पतंजलि अस्पताल में इलाज किया जाता है। श्रीमती कोविन्द जी को पंचकर्म व षट्कर्म द्वारा दर्द, श्वास रोगों को कैसे नेचुरोपैथी द्वारा जड़ से खत्म किया जाता है, इन सभी विषयों को विस्तृत रूप से समझाया। श्रीमती कोविन्द इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने यहाँ पर आकर अपने घुटनों के इलाज करवाने की बात तक कह दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में समय निकाल कर यहाँ पर अवश्य इलाज करवायेंगी। साथ ही समस्त परिसर की स्वच्छता की तारीफ किये बिना वह रह न सकी। उन्होंने कहा कि यहाँ की सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है। साथ ही यहाँ का अनुशासन यहाँ की व्यवस्था बहुत ही सराहनीय है।
Tags:
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...