इंडियन ऑयल देश के लोगों के घर की ऊर्जा का ध्यान रख रही है : स्वामी जी
पतंजलि योगपीठ से उाराखण्ड में इंडियन आयल कारपोरेषन के कम्पोजिट सिलेन्डर का शुभारम्भ
On
-
शुभारम्भ : इंडियन ऑयल ने महिलाओं की पीड़ा को समझा: पूज्य आचार्य श्री
हरिद्वार। इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन ने उत्तराखण्ड में कम्पोजिट सिलेण्डर का शुभारम्भ पतंजलि योगपीठ में पूज्य स्वामी जी महाराज व श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के कर-कमलों के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल मानव संसाधन के निर्देशक श्री रंजन कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड पहाड़ों पर बसा हुआ प्रदेश है जहां महिलाओं के कष्ट को ध्यान में रखकर इस कम्पोजिट सिलेण्डर को बनाया गया है। यह सिलेन्डर कम्पोजिट 10 किग्रा. का प्लास्टिक रूप में है जो कि काफी हल्का है। इस सिलेण्डर को पहाड़ों की महिलाएं आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा पाएंगी। यह सिलेण्डर हल्का होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। इस सिलेण्डर में गैस के खत्म होने का लेवल भी दिखता रहता है।
पूज्य स्वामी जी महाराज ने इस कार्यक्रम में इस कम्पोजिट सिलेण्डर को देश की महिलाओं को समर्पित किया और कहा कि यह सिलेंडर इतना हल्का-फुलका है कि इसे आसानी से घर में इधर-उधर रखा जा सकता है और जिस स्थान पर इसे रखा जायेगा, उस स्थान पर किसी भी प्रकार का कोई दाग-धब्बा भी नहीं पड़ेगा। साथ ही यह कम्पोजिट सिलेण्डर पारदर्शी भी है जिसे आसानी से गैस के स्तर को देखा जा सकता है। पूज्य स्वामी जी ने इंडियन आयल की इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उन्होंने उज्जवला योजना के माध्यम से 10 करोड़ घरो में गरीब परिवारों में अपनी जगह बनाई है। इंडियन आयल का ही यह पुरुषार्थ है जिससे आज घर की माँ-बेटी चूल्हे में खाना नहीं पकाती। इस कार्य की नींव हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखी है, इसके लिए पतंजलि परिवार उन्हें हृदय से धन्यवाद देता है क्योंकि उन्होंने 10 करोड़ लोगों की आँखों से निकलने वाले आँसुओं को पोंछा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि आज जिस तरह देश के लोगों के शरीर के अन्दर की ऊर्जा का ख्याल रख रही है, उसी तरह इंडियन आयल देश के लोगों के घर की ऊर्जा का ध्यान रख रही है। आज इंडियन आॅयल जिस निष्ठा, ईमानदारी से देश की सेवा में लगा हुआ है, जो देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने में अपना सहयोग दे रहा है, पतंजलि परिवार इस अनुष्ठान के लिए इंडियन आयल को शुभकामनाएं देता है।
पूज्य आचार्य श्री ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि इंडियन ऑयल ने महिलाओं की पीड़ा को समझा, इसके लिए उनका धन्यवाद क्योंकि पहाड़ का जीवन बड़ा कठिन होता है। पहाड़ों में महिलाओं को भी सिलेंडर कंधों पर उठाकर चलना पड़ता है। आज इंडियन ऑयल ने समय के साथ खुद को बदला। इस पहल के कारण देश एक कदम और आत्म-निर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ा है। पूज्य आचार्य श्री ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की दूर-दृष्टि व नवाचार को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही भविष्य में पतंजलि इंडियन ऑयल के साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में कैसे संयुक्त कार्य कर सकती है, इस पर भी चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में श्री राजकुमार दूबे जी (कार्यकारी निदेशक UPSO2), प्रभात वर्मा- उप महाप्रबंधक रिटेल सेल्स, मोहन्दर कुमार- चीफ मैनेजर एल.पी.जी.सेल्स, साथ ही हरिद्वार जिले के सभी पैट्रोल पम्प मालिक/गैस एजेन्सी के मालिक एवं उनका समस्त स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा।
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...