आशीर्वाद : पूज्य स्वामी जी महाराज ने ग्लोबल योगासन स्टार खिलाड़ियों के नामों की घोशणा की....
On
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योगासन फेडरेशन के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने वर्चुअल माध्यम से 25 देशों के प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए ग्लोबल योगासन स्टार खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय योगासन ग्लोबल योगस्टार कंटेस्ट में 25 राष्ट्रों के 3750 प्रतिभागियों ने भागेदारी की थी। बीती 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से आरम्भ हुई यह प्रतियोगिता दो महीने के बाद विजेताओं की घोषणा के साथ सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में फेडरेशन के महासचिव डाॅ. एचआर नागेंद्र ने कहा कि योगासन खेल के रूप में विश्वपटल पर स्थापित हो, और ओलंपिक तक पहुंचे। यह हमारा सौभाग्य है कि हम भारत की इस विधा को विश्व मंच पर पहुंचाने के लिए नामित हुए हैं, चयनित हुए हैं। हम सबके प्रयासों से इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि फेडरेशन, गीता परिवार और पतंजलि परिवार, हार्ट फुलनेस संस्थान, एस.व्यासा संस्थान के सहयोग से एक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वाधीनता दिवस का 75वां वर्ष मोदी के नेतृत्व में मनाया जाएगा।
ग्लोबल योगासन स्टार कंटेस्ट विजेताओं में भारत में प्रथम विजेता को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा। विदेशी विजेता को 1 हजार अमेरिकी डालर की राशि का चेक प्रदान किया जाएगा। भारतीय फोटो कंटेस्ट विनर में विनय, नितिन, अंकुर, रुचिका, गायत्री, भारतीय- विडियो कंटेस्ट विनर में नेहा वी, मोन्डल, पंकज, नाव्या, तृप्ति रमेश, अंतर्राष्ट्रीय फोटो कंटेस्ट विनर कर्म दीप, ओमा, देवानी, सारा, अमृता, अंतर्राष्ट्रीय विडियो कंटेस्ट विनर में प्रजीना, स्तुति, मनीषा, सुजाता, सुनि गुरुंग शामिल हैं।
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...