गुरुकुल शिलांयास : राष्ट्र के सांस्कृतिक गौरव की रक्षा के लिए गुरुकुल शिक्षा की जरूरत : पूज्य स्वामी जी महाराज

विश्व शांति के लिए गौशाला रिवाला धाम में 108 कुण्डीय महायज्ञ

    कोटपूतली (राजस्थान)। ग्राम मलपुरा स्थित गौशाला रिवाला धाम मंदिर परिसर में चल रहे गौ भागवत कथा समापन में परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के मुख्य अतिथ्य में हुआ। दो केन्द्रीय मंत्री सहित आधा दर्जन से अधिक सांसदों व साधु संतों ने देश में सुख समृद्धि एवं कोरोना वैश्विक महामारी के समापन हेतु यज्ञ में आहुतियां दी। इस मौके पर ज्ञान ज्योति गुरुकुलम् का शिलान्यास किया गया। मुख्यातिथि पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि हमारा राष्ट्र अपने खोए हुए गौरव को तभी प्राप्त कर सकेगा। जब हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को हमारे सांस्कृतिक गौरव और ज्ञान के वास्तविक स्वरूप से परिचित करा सकेंगे। पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि हमारा देश दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनेगा। यह हमारा सपना है और इसे साकार करने के लिए गुरुकुल के माध्यम से शिक्षित होकर निकलने वाले विद्यार्थी ही इस संकल्प को साकार करेंगे। पूज्य स्वामी जी महाराज ने गौशाला के रिवाला धाम मंदिर में स्वामी गणेशानन्द जी द्वारा बनाए जा रहे गुरुकुल के लिए आशीर्वाद दिया।
        क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें हमारे पूर्वजों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर देश की सभ्यता, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने गुरुकुल निर्माण के लिए 21 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ राजमार्ग से गौशाला रिवाला धाम गुरुकुल परिसर तक सड़क निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर आ.डाॅ. यशदेव शास्त्री जी, गुना सांसद कृष्णपाल सिंह जी, अलवर सांसद महंत बालकनाथ जी, सीकर सांसद, स्वामी सुमेधानन्द जी, स्वामी गणेशानन्द जी उपस्थि रहे। सांसद ने पूज्य स्वामी जी महाराज के साथ योग किया एवं दो दिवसीय प्रवास के दौरान गौशाला के रिवाला धाम पर रहे। उन्होंने प्रातःकाल सत्र में उपस्थित लोगों एवं योगसाधकों को योगाभ्यास भी कराया।

Related Posts

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान