पतंजलि को मिला शहद की शुद्धता गुणवत्ता परखने का प्रथम पुरस्कार
हैदराबाद में हुई वैज्ञानिक मधु पालन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
On
शहद की शुद्धता पर रखने की तकनीक को मिला पुरस्कार
पतंजलि संस्थान आयुर्वेद व योग के वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ कृषि अनुसंधान व कृषि आधारित उत्पाद की गुणवत्ता व शुद्धता के लिए अग्रणी रूप में कार्य कर रहा है। शहद की शुद्धता के लिए शहद के छत्ते से लेकर शहद के डिब्बो की पैकिंग से उपभोक्ता तक की पारदर्शिता को पूर्ण Traceability को मापने के लिए पतंजलि की ‘सुमधु’ app (Honey Traceability Management) को राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम संस्थान (NI MSME) हैदराबाद द्वारा वैज्ञानिक मधुपालन पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि इस संगोष्ठी में देश भर से अनेक संस्थानों एवं वैज्ञानिकों की सहभागिता थी, जिसमें शहद की शुद्धता एवं गुणवत्ता के लिए अनेक उपायों पर विचार विमर्श किया गया। इस संगोष्ठी में पतंजलि द्वारा प्रयोग किया जा रहे। AI Based Solution को शहद की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के लिए सर्वोत्तम माना गया एवं इसको पूरे देश में लागू करने पर वैज्ञानिकों व अनेक संस्थानों ने अपनी अभिरुचि प्रकट की तथा पतंजलि के सुमधु app को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। पतंजलि नाम है शुद्धता का! गुणवत्ता का! एवं आप सब के विश्वास का !
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...