श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ : कथा का श्रवण करने से होता है मनुश्य का कल्याण: आचार्य जी
श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य का कल्याण होता है।
On
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतित पावनी के तट पर संतों के सान्निध्य में जो व्यक्ति भागवत कथा का श्रवण करते हैं, उनके जीवन का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य का कल्याण होता है। गंगा सप्तमी के अवसर पर भूपतवाला स्थिर हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के ग्यारहवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने साधु संत महात्माओं के सान्निध्य में दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ कराया। धाम के परमाध्यक्ष कथा व्यास महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी जगदीश दास उदासीन ने कहा कि मनुष्य को जीवन का कल्याण करने के लिए माँ गंगा के तट पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता पिता गुरुजनों के साथ-साथ गौ, गंगा, गीता की सेवा कर मानव कल्याण के कार्य करने से जीवन में सुख शांति समृद्धि की कामना पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के संयोजक महंत कमलदास ने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का शाॅल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर हरिहर पीठाधीश्वर महंत सुयज्ञ मुनि, महामण्डलेश्वर हरिचेतनानंद, जूना अखाड़ा के वरिष्ठ संत श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती, महंत गोविन्द दास, अभिराम दास आदि मौजूद रहे।
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...