फर्जी वेबसाइट से पतंजलि योगग्राम में कर रहे थे ठगी तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली (एनसीआर)। यदि आप पतंजलि योगग्राम, हरिद्वार में इलाज के लिए आॅनालइन बुकिंग करा रहे हैं तो पूरी सावधानी के साथ योगग्राम की अधिकारिक वैबसाइट के द्वारा ही करें। कहीं ऐसा न हो कि आप फर्जी वेबसाइट के चक्कर में फंसकर ठगी का शिकार हो जाएं। हाल ही में साइबर थाना पुलिस ने पतंजलि योगग्राम में आयुर्वेदिक इलाज कराने के नाम पर आॅनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
   पकड़े गये आरोपियों की पहचान गैंग सरगना रमेश पटेल उर्फ घंटू (31), उसके छोटे भाई आशीष कुमार उर्फ छोटू (22) और वेबसाइट डेवलपर हरेन्द्र कुमार उर्फ हैरी (25) के रूप में हुई है। हरेंद्र बीसीए पास है, फिलहाल वह पटना के काॅलेज से एमसीए कर रहा है।
   आरोपियों ने देशभर में सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी की है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पांच लैपटाॅप, 10 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, 12 डेबिट कार्ड, चार चेक बुक, छह पासबुक, वाइफाई माॅडल और 1.66 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। उत्तरी जिला पुलिस आयुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि गृहमंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल पर उत्तरी दिल्ली निवासी नितिन शर्मा ने 2.4 लाख ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि गूगल पर सर्च करने पर उनको पतंजलि योगग्राम की वेबसाइट मिली। नम्बर पर काॅल करने पर एक शख्स ने खुद को पतंजलि का डाॅ. सुनील गुप्ता बताया। बातचीत के बाद पीड़ित से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 हजार रुपए माँगे। आॅनलाइन रकम का भुगतान कर दिया गया। इसके बाद पीड़ित से धीरे-धीरे 2.4 लाख रुपए ठग लिए गए।

Related Posts

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान