विशिष्ट अभिव्यक्तियाँ : विष्व अब तमाम परिवर्तनों से हट कर प्राचीन जीवन दर्षन पर विष्वास कर रही है ।
On
‘आयुर्वेद इलाज से आगे बढ़कर कल्याण की बात करता है और कल्याण को बढ़ावा देता है। विश्व भी अब तमाम परिवर्तनों और प्रचलनों से निकलकर इस प्राचीन जीवन दर्शन की तरफ लौट रहा है। मुझे खुशी है कि भारत में इसको लेकर बहुत पहले से ही काम शुरू हो चुका है।’ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी नौवें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन और ‘आरोग्य एक्सपो’ के समापन सत्र को संबोधित करने के लिए तटीय राज्य गोवा पहुंचे थे। आयुर्वेद सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
आयुर्वेद को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा, ‘हमारे पास आयुर्वेद का परिणाम भी था, प्रभाव भी था, लेकिन प्रमाण के मामले में हम पीछे छूटे रहे थे। इसलिए, आज हमें ‘डेटा बेस्ड एविडेंसेस’ का डाॅक्युमेंटेशन करना अनिवार्य है। इसके लिए हमें लम्बे समय तक निरंतर काम करना होगा।’
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...