दीक्षारोहण :  आचार्यकुलम् के दीक्षारोहण संस्कार कार्यक्रम  में 10 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन

दीक्षारोहण का पावन उत्सव सकारात्मक व पुरुषार्थ का संवाहक है, दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को योग व यज्ञ के अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए: पूज्य आचार्य जी महाराज

    हरिद्वार। परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के दीक्षारोहण का पावन उत्सव वैदिक रीति से संपन्न हुआ। इस सुअवसर पर आचार्यकुलम् शिक्षण संस्थान में 10 कुण्डीय विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं के 45 बालकों व 27 बालिकाओं सहित कुल 72 विद्यार्थियों का दीक्षारोहण वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ।
     मंत्रोच्चार के मध्य परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने प्रत्येक क्रियाविधि की सरल व्याख्या की तथा सभी विद्यार्थियों ने महाज्ञान ज्योतिसे अपने दीपों को प्रज्जवलित कर दीक्षारोहण की प्रतिज्ञा ली और आचार्यकुलम् से प्राप्त शिक्षा व संस्कारों को सर्वत्र प्रसारित करने का संकल्प व्यक्त किया। अंततः पूज्य स्वामी जी महाराज व पूज्य आचार्य जी महाराज ने सभी विद्यार्थियों को अपने प्रतीक चिन्ह भेंट किए और सुमनवृष्टि कर शुभाशीष प्रदान किया। पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि आचार्यकुलम विश्व का एकमात्र शिक्षण संस्थान है जहाँ योग व अध्यात्म से प्राप्त संस्कारों सेे विद्यार्थी का नित्य शिखारोहण होता है। इस अवसर पर पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि दीक्षारोहण का पावन उत्सव सकारात्मक व पुरुषार्थ का संवाहक है। उन्होंने कहा कि दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को योग व यज्ञ के अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए।
   आचार्यकुलम् प्रबंधन की उपाध्यक्षा डाॅ. ऋतम्भरा शास्त्री व प्राचार्या श्रीमति आराधना कौल ने भी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ व शुभाशीष प्रदान किए। उक्त अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका व डीन साध्वी देवप्रिया जी, श्री एन.पी. सिंह जी, बहन अंशुल, बहन पारूल, डाॅ. महावीर अग्रवाल जी, भाई राकेश कुमार एवं स्वामी परमार्थदेव सहित सभी आचार्य, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान