करौली में प्रदेश स्तरीय पतंजलि कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई
योग-आयुर्वेद वैदिक उपचार पद्धति : स्वामी परमार्थदेव
On
करौली (राजस्थान)। स्वामी डा. परमार्थदेव जी महाराज (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार) की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय पतंजलि कार्यकर्ताओं की बैठक अग्रवाल गोविंददेव ट्रस्ट पतंजलि धाम, करौली में सम्पन्न हुई। इस बैठक का मूल सूत्र था- ‘‘कर भला, होगा भला, अंत भला है, यही जीवन जीने की कला है’’। बैठक में जिला करौली, अलवर, तिजारा, खैरथल, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व धौलपुर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक को विशेष रूप से स्वामी परमार्थदेव जी महाराज, स्वामी प्रवीरदेव जी, आदरणीय श्री अजय आर्य जी ‘बाबू जी’, अरविंद पांडेय जी (राज्य प्रभारी), हरिप्रसाद जी, जिला प्रभारी करौली, वीर सिंह कुंतल भरतपुर, मूलचंद जी, जिला अध्यक्ष अग्रवाल समाज, प्रह्लाद जी, बृजलाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज, राधेश्याम जी, गोविन्द सराफ ट्रस्टी मंदिर श्री गोविंद देव जी आदि ने संबोधित किया। स्वामी परमार्थदेव जी ने सभी कार्यकर्ताओं को बैठक में आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया, योग को तहसील स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता बैठक हुई एवं स्वदेशी के विस्तार हेतु मार्गदर्शन किया।
Related Posts
Latest News
एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
08 Dec 2024 15:59:36
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -
पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...