50 शहरों में खोले जाएंगे पतंजलि परिधान स्टोर

50 शहरों में खोले जाएंगे पतंजलि परिधान स्टोर

दिव्य योग मंदिर का 24वाँ एवं भारत स्वाभिमान का 10वाँ स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ अब फैशन कारोबार में कदम रख चुका है। हरिद्वार में पतंजलि परिधान शोरूम का उद््घाटन करते हुए श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि पहले चरण में 50 बड़े शहरों में स्टोर खोले जाएंगे और पूरे देश में ऐसे 500 स्टोर खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि पतंजलि परिधान के तीन मुख्य ब्रांड हैं आस्था, संस्कार और लिवफिट। आस्था के तहत महिलाओं परिधान, संस्कार में पुरुष और लिवफिट में स्पोर्ट्स और…

दिव्य योग मंदिर का 24वाँ एवं भारत स्वाभिमान का 10वाँ स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ अब फैशन कारोबार में कदम रख चुका है। हरिद्वार में पतंजलि परिधान शोरूम का उद््घाटन करते हुए श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि पहले चरण में 50 बड़े शहरों में स्टोर खोले जाएंगे और पूरे देश में ऐसे 500 स्टोर खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि पतंजलि परिधान के तीन मुख्य ब्रांड हैं आस्था, संस्कार और लिवफिट। आस्था के तहत महिलाओं परिधान, संस्कार में पुरुष और लिवफिट में स्पोर्ट्स और योगा वीयर रखे गये हैं।

पतंजलि योगपीठ के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ द्वितीय चरण एक स्थित पतंजलि मेगा स्टोर में पतंजलि परिधान शोरूम के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि संस्था के स्थापना दिवस पर योगपीठ परिवार ने पतंजलि परिधान स्टोर के रूप में एक कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 24 वर्षों की सतत् साधना और सेवा को आगे बढ़ाते हुए हम वर्ष 2040-50 तक भारत को विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक और आध्यात्मिक महाशक्ति बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। इसके लिए व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण में पतंजलि की बड़ी भूमिका पतंजलि रही है। पतंजलि परिधानों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पतंजलि परिधान मंे 1100 से अधिक विकल्प उपलब्ध हैं। इनमंे पुरुष, महिला तथा बच्चों की पसंद पर पूरा फोक्स किया गया है। कहा कि मकर संक्राति तक पतंजलि परिधानों पर 25 फीसद छूट भी दी जाएगी। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतंजलि परिधानों की गुणवत्ता, रंग और डिजाइन विश्वस्तरीय हैं और ये परिधान विदेशी ब्रांड से दो से तीन गुना सस्ते हैं -साभारः दैनिक जागरण’

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान