पतंजलि स्वदेशी अभियान से घटेगी झारखंड की बेरोजगारी

पतंजलि स्वदेशी अभियान से घटेगी झारखंड की बेरोजगारी

हरिद्वार। झारखंड की राज्यपाल महाहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा पतंजलि के स्वदेशी अभियान से झारखण्ड की बेरोजगारी खत्म हो सकती है। पतंजलि पहुंची महामहिम राज्यपाल ने योगर्षि स्वामी रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज से मुलाकात कर स्वस्थ, रोजगारोन्मुख एवं समृद्धशाली झारखण्ड बनाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने ग्रामोद्योग, पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट, पतंजलि वनस्पति रिसर्च प्लांट, आचार्यकुलम सहित योगपीठ के अन्य प्रकल्पों का भ्रमण किया। महाहिम राज्यपाल जी ने कहा कि पतंजलि के योग-आयुर्वेद एवं स्वदेशी अभियान से देश के हजारों युवा रोजगार पा…

हरिद्वार। झारखंड की राज्यपाल महाहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा पतंजलि के स्वदेशी अभियान से झारखण्ड की बेरोजगारी खत्म हो सकती है। पतंजलि पहुंची महामहिम राज्यपाल ने योगर्षि स्वामी रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज से मुलाकात कर स्वस्थ, रोजगारोन्मुख एवं समृद्धशाली झारखण्ड बनाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने ग्रामोद्योग, पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट, पतंजलि वनस्पति रिसर्च प्लांट, आचार्यकुलम सहित योगपीठ के अन्य प्रकल्पों का भ्रमण किया। महाहिम राज्यपाल जी ने कहा कि पतंजलि के योग-आयुर्वेद एवं स्वदेशी अभियान से देश के हजारों युवा रोजगार पा रहे हैं। झारखण्ड में भी पतंजलि अभियान से लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जड़ी-बूटी के क्षेत्र में पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के पास विलक्षण ज्ञान भण्डार है, झारखण्ड के दुर्लभ औषधीय वन संसाधनों को वैश्विक पहचान दिलाने में उनकी शक्ति का लाभ मिल सकता है।

श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा पतंजलि योगपीठ स्वदेशी के माध्यम से देश की आर्थिक स्वाधीनता की पैरोकार है। पतंजलि योगपीठ भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए राज्यों में सशक्त आर्थिक माॅडल विकसित करना चाहती है। पूज्य आचार्य श्री ने कहा झारखण्ड प्रदेश वनीय प्रधान एवं विविध भाषा-संस्कृतियों के विरासत वाला राज्य है। झारखण्ड के विकास के लिए पतंजलि वहाँ की जनता को योग-आयुर्वेद, स्वदेशी जैसे आंदोलनों से जोड़ेगी व वहां के किसानों को श्रेष्ठ कृषि विकल्प उपलब्ध कराने का अभियान भी चलाएगी।

* झारखण्ड की राज्यपाल महामहिम श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी का पतंजलि योगपीठ प्रवास ।

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान