मार्च 2019 तक साफ हो जाएगी गंगा: गडकरी

मार्च 2019 तक साफ हो जाएगी गंगा: गडकरी

महर्षि दयानन्द के विचार ऐसे हैं जो मनुष्य की आत्मा को जगा देते हैं नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने कहा कि अगले वर्ष मार्च तक गंगा बिल्कुल साफ हो जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि हमारी गंगा मैया निर्मल और अविरल बहती रहे। वह रोहिणी के जापानी पार्क में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वाराणसी-म्यांमार जलमार्ग के तैयार हो जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अब लोग वाराणसी से म्यांमार तक सीधी यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द…

महर्षि दयानन्द के विचार ऐसे हैं जो मनुष्य की आत्मा को जगा देते हैं

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने कहा कि अगले वर्ष मार्च तक गंगा बिल्कुल साफ हो जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि हमारी गंगा मैया निर्मल और अविरल बहती रहे। वह रोहिणी के जापानी पार्क में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वाराणसी-म्यांमार जलमार्ग के तैयार हो जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अब लोग वाराणसी से म्यांमार तक सीधी यात्रा कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती का मानवता, समता, सामाजिक-आर्थिक समानता के आधार पर समाज में बराबरी कायम करने के सपने को पूरा करना ही हमारा वैचारिक लक्ष्य हैं हम सभी के प्रयासों से आने वाले समय में हिन्दुस्तान तो बदलेगा ही, मुझे विश्वास है कि इसी भाव और विचारधारा से हम विश्वगुरु बनकर पूरे विश्व को प्रेरणा देने का काम भी करेंगे।

सम्मेलन में असम के राज्यपाल महामहिम प्रो. जगदीश मुखी जी ने कहा कि आर्य समाज एक संस्था नहीं, बल्कि आंदोलन का नाम है। समाज में फैली कुरीतियों को केवल शिक्षा के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है। आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती जी को यह बात भली-भांति मालूम थी इसीलिए उन्होंने देश में सैकड़ों डीएवी शिक्षण संस्थाओं को खोलकर समाज को शिक्षित करने का बीडा उठाया। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि महर्षि दयानन्द के विचार ऐसे हैं जो मनुष्य की आत्मा को जगा देते हैं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत जी ने गंगा, गोविज्ञान और आयुर्वेद पर जोर देते हुए कहा कि गाय के गोबर से जैविक खेती की जा सकती है और गोसेवा के माध्यम से समाज में नया उदाहरण स्थापित किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन का दूसरा दिन था, जिसमें सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री गंगा प्रसाद जी, एमडीएच के महाशय श्री धर्मपाल जी, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता जी, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जी समेत कई हस्तियों ने हिस्सा लिया।

Related Posts

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान