4000 साधकों ने योगाभ्यास कर दिया निरोग रहने का संदेश

योग महोत्सव: विश्व योग दिवस पर 19 स्थानों पर लगाए गये शिविर मोगा (पंजाब)। विश्व योग दिवस को लेकर जिले भर में कुल 19 स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से पतंजलि योग समिति के सहयोग से गुरुनानक काॅलेज मंे विश्व योग दिवस मनाया, जबकि विधायक डाॅ. हरजीत कमल ने कश्मीरी पार्क में डाॅ. हेड परिवार के साथ मिलकर योग शिविर का आयोजन किया। जिले भर के 19 योग शिविरों में चार हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। स्थानीय गुरुनानक काॅलेज मोगा में…

योग महोत्सव: विश्व योग दिवस पर 19 स्थानों पर लगाए गये शिविर

मोगा (पंजाब)। विश्व योग दिवस को लेकर जिले भर में कुल 19 स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से पतंजलि योग समिति के सहयोग से गुरुनानक काॅलेज मंे विश्व योग दिवस मनाया, जबकि विधायक डाॅ. हरजीत कमल ने कश्मीरी पार्क में डाॅ. हेड परिवार के साथ मिलकर योग शिविर का आयोजन किया। जिले भर के 19 योग शिविरों में चार हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

स्थानीय गुरुनानक काॅलेज मोगा में जिला प्रशासन की तरफ से पतंजलि योग समिति के साथ मिलकर विश्व योग दिवस को मनाया गया। इस दौरान डीसी दिलराज सिंह ने कहा कि योग आसनों को अपना कर अनेकों बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने युवा पीड़ी को शारीरिक और मानसिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए योगा को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए भी प्रेरित किया। उनकी तरफ से इस कैंप में भाग लेने वाले व्यक्तियों में शामिल होकर खुद योग आसन किए गये। इस समय जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम मोगा सुखप्रीत सिंह, सहायक कमिश्नर जनरल लाल विश्वास और निगम के संयुक्त कमिश्नर विनीत, आयुर्वैदिक विभाग मोगा के वैद्य नवदीप जी उपस्थित हुए। इस मौके पर जिला प्रधान भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति मोगा की तरफ से योग आसन करवाए गए। उन्होंने कहा कि आज की दौड़-भाग की जिन्दगी में योग आसनों के द्वारा हम तनाव मुक्त हो सकते है। इस मौके अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों, अधिकारियों, कर्मयोगियों व गणमान्य आदि के तरफ से योग आसन किये गये। -साभारः जागरण

Tags:

Related Posts

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान