कार्यकर्ता बैठक : योग, आयुर्वैदिक एवं नेचुरोपैथी से असाध्य रोगों का निदान सम्भव : श्री राकेश कुमार जी
योग, आयुर्वैदिक एवं नेचुरोपैथी से असाध्य रोगों का निदान संभव है तथा पतंजलि का अर्थ परमार्थ के लिए है
On
जालंधर। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति की बैठक मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी की अध्यक्षता में वात्सल्य योग ग्राम, टांडा रोड में सम्पन्न हुई जिसमें जिला जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर-1, मोगा के पदाधिकारी, योग शिक्षक एवं कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में विशेष अतिथि के रूप में चंदन ग्रेवाल, विजय गुलाटी, राजेश विज (महासचिव, श्री देवी तालाब मंदिर) उपस्थित हुए। आ.श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि पूरे विश्व को स्वास्थ्य केवल योग द्वारा ही मिल सकता है तथा जिला स्तर पर संगठन कार्य विस्तार के लिए 3 से 5 दिवसीय योग शिविरों, सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि उन्होंने बताया कि योग, आयुर्वैदिक एवं नेचुरोपैथी से असाध्य रोगों का निदान संभव है तथा पतंजलि का अर्थ परमार्थ के लिए है व भारत माता की सेवा के लिए है। उन्होंने कहा कि योग को अब तहसील स्तर तक पहुंचाना है एवं जन-जन को योग, आयुर्वेद, स्वदेशी को अपनाना है। इस अवसर पर राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान श्री राजेंद्र शिंगारी, राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति सीमा शिंगारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्या किरण चड्ढ़ा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा, राज्य संवाद प्रभारी अनीता द्विवेदी, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ओमप्रकाश डोगरा, जिला प्रभारी युवा भारत अमरजीत सिंह, जिला संवाद प्रभारी जोगिंदर लाल, तहसील प्रभारी गुरबख्श मैदान, रजनीश किरण, साहिल, देवेंद्र सिंह एवं प्रत्येक जिले से आये कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Latest News
कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
15 Jan 2025 12:02:44
कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा