जनाक्रोश रैलीः बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार केविरोध में जनाक्रोश रैली में प.पू.स्वामी जी महाराज
दुनिया की आधी आबादी तथा पूरा भारत देश आज बांग्लादेशी हिन्दुओं के साथ खड़ा है
On
हरिद्वार। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट और उनके भागकर भारत आने के बाद से वहां हिंसा भड़की हुई है। सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं बांग्लादेश के चटगांव इस्काॅन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में हिन्दु समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पूरे विश्व में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध हो रहा है। इस अत्याचार का विरोध प्रदर्शित करने हेतु मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान से लेकर हर-की-पौड़ी तक जनाक्रोश रैली निकाली गई जिसमें संत समाज, हिन्दुवादी संगठनों तथा सनातनी जनसामान्य ने बढ़़-चढ़कर सहभागिता की।
भारत में एक तरफ जहाँ पूरा हिन्दु समाज बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध कर रहा है वहीं योगर्षि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने भी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जनाक्रोश रैली में हर-की-पौड़ी पर परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि दुनिया की आधी आबादी तथा पूरा भारत देश आज बांग्लादेशी हिन्दुओं के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को यह समझ लेना चाहिए कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रूके तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश पर राजनैतिक, कूटनीतिक तथा आर्थिक एक्शन लेने की अपील की। परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि हिन्दू, हिन्दुत्व और सनातन के प्रति श्रद्धा रखने वाले पूरी दुनिया में 500 करोड़ से ज्यादा लोग हैं। आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पूरा यूरोप, यू.के., यू.एस.ए., कनाडा से लेकर पूरी दुनिया में आज हिन्दू, हिन्दुत्व और सनातन के प्रति आस्था और विश्वास है। बांग्लादेश जैसा छोटा सा देश और उसमें कुछ ऐसे लोग जिनका कोई वजूद नहीं है, वे हिन्दुओं को डरा रहे हैं, उन पर जुल्म ज्यादतियाँ कर रहे हैं, हिन्दु माताओं, बहनों व बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं। हिन्दुओं के मंदिरों पर हमले कर हिन्दुओं की आस्था पर प्रहार कर रहे हैं। उनको यह समझ लेना चाहिए कि केवल हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया की आधे से ज्यादा आबादी बांग्लादेशी हिन्दुओं के साथ है।
परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि सरकार समेत सभी लोगों को पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। संत समाज, आरएसएस, विश्व हिन्दु परिषद् और इस देश के सभी राष्ट्रवादी लोग, हिन्दुवादी लोग व सनातनी बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ खड़े हैं। परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और उसके मुखिया मुहम्मद यूनुस को अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों की अनदेखी के लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आतंकवादियों से डरे हुए हैं। उनके सामने अमानवीय क्रूर कृत्य हो रहे हैं। इससे लगता है कि बांग्लादेशी प्रधानमंत्री अपने चरित्र से गिर गए हैं बांग्लादेश के कुछ जाहिल लोग हैं जिनका इस्लाम, कुरान और मुसलमान से कुछ लेना-देना नहीं है। वह लोग अपने खुद के मंसूबों की पूर्ति के लिए हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहे हैं।
भारत सरकार से बांग्लादेश पर राजनैतिक, कूटनीतिक तथा आर्थिक एक्शन लेने की अपील की।
Latest News
कुंभ मेला: आस्था, विश्वास और संस्कृतियों का संगम
15 Jan 2025 12:02:44
कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा