योग शिविर : दैनिक योग से ही स्वस्थ व समृद्ध बने रह सकते है
सभी को योग, प्राणायाम व यज्ञ को नियमित अपने दिनचर्या में अपनाना चाहिए।
On
जालना (महाराष्ट्र)। योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के शिष्य स्वामी डाॅ. परमार्थ देव की उपस्थिति में मातोश्री गार्डन मंगल कार्यालय में दो दिवसीय योग सत्संग शिविर का आयोजन किया गया। इस बार शिविर का उद्घाटन स्वामी परमार्थ देव ने किया था। इस योग शिविर में जिले के जालना, मंथा, भोकरदन, अंबर तालुका के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं बड़ी संख्या में योगसाधकगण ने भी योग शिविर में योगाभ्यास किया।
स्वामी परमार्थ देव ने योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, घरेलू उपचार, भारतीय शिक्षा, संस्कार आदि पर मार्गदर्शन दिया। हमारे दो कान, दो नासिका, दो आंखें और मुंह ही सप्तर्षि हैं। यदि मनुष्य सुख, संतोष और शांति चाहता है तो उसे इन सात इंद्रियों पर नियंत्रण रखना होगा। यही इंद्रियाँ व्यक्ति और समाज के अच्छे और बुरे कर्मों के मूल में काम करती हैं। कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया है, उसमें सभी को नित्य रूप से योग, प्राणायाम व यज्ञ नियमित अपने दिनचर्या में अपना चाहिए। स्वामी परमार्थदेव जी ने कहा कि अब समाज को मूल भारतीय संस्कृति, मूल्यों और विचारों की ओर लौटना होगा। शिविर का आयोजन पतंजलि परिवार की ओर से किया गया है। इस अवसर पर राजेंद्र शेटे, मुकुंद जागीरदार, अशोक तारडे, बापू पडलकर, उदय वाणी, नितिन अग्रवाल, तुकाराम डोंगरे आदि उपस्थित थे।
Related Posts
Latest News
27 Feb 2025 16:22:44
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज