निःशुल्क योग कक्षा : योग से होगा देष का नवनिर्माण….

निःशुल्क योग कक्षा : योग से होगा देष का नवनिर्माण….

निःशुल्क योग कक्षा: योग से होगा देष का नवनिर्माण….   सात दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का समापन, सोपानों की दी जानकारी नागौर (राजस्थान)। नियमित योग करने से भारत देश का नवनिर्माण होगा और भारत विश्वगुरु बनकर समूचे विश्व के समक्ष एक शक्ति के रूप में स्थापित होगा। ये बात सात दिवसीय निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर के समापन के अवसर पर पतंजलि योग समिति राजस्थान पश्चिम के सह-राज्य प्रभारी एवं स्काउटर भाई मदनमोहन जी ने कही। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक विकास होता…

निःशुल्क योग कक्षा: योग से होगा देष का नवनिर्माण….

 

सात दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का समापन, सोपानों की दी जानकारी

नागौर (राजस्थान)। नियमित योग करने से भारत देश का नवनिर्माण होगा और भारत विश्वगुरु बनकर समूचे विश्व के समक्ष एक शक्ति के रूप में स्थापित होगा। ये बात सात दिवसीय निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर के समापन के अवसर पर पतंजलि योग समिति राजस्थान पश्चिम के सह-राज्य प्रभारी एवं स्काउटर भाई मदनमोहन जी ने कही। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक विकास होता है। नियमित योगाभ्यास के द्वारा भारत के युवाओं में इन शक्तियों का संचार होगा। भाई मदन जी ने योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशन में संचालित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के विभिन्न सोपानों की जानकारी भी दी। पतंजलि योग समिति परबतसर के मीडिया प्रभारी एवं स्काउटर भाई सुभाष जी ने बताया कि सात दिवसीय इस योग शिविर में नियमित रूप से योगाभ्यास करवाया गया, जिसमें सूर्यनमस्कार, योगिंग-जाॅगिंग, मण्डूकासन, भुजंगासन, ताड़ासन जैसे आसनों के साथ भस्त्रिका, कपालभाती, अनुलोम-विलोम प्राणायाम का भी अभ्यास करवाया गया। साथ ही आहार, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर, मुद्राज्ञान के माध्यम से शरीर को निरोगी रखने के उपाय बताये गये। शिविर में भाई महावीर, संजय, शेखावत, श्रवण, वैष्णव, संजय, देवंद्र, आनंदी, सरोज, राजू, प्रशांत, सहित मोहल्ले के अनेक योग साधकांे ने योगाभ्यास का लाभ उठाया। भाई महावीर सिंह जी ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में योग को जीवन का हिस्सा बनाकर नियमित योग साधना इस स्थल पर की जायेगी। वार्ड एक और पच्चीस की पतंजलि समितियों का गठन आज किया जायेगा। –साभार: भास्कर

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
    आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया
78वां स्वतंत्रता दिवस  :  देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण....
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को मिला NCVET का Accreditation
बौद्धिक शिविर : पतंजलि योगपीठ में नेपाल राष्ट्र के बौद्धिक वर्ग के प्रबुद्धजनों के लिए ‘प्रबुद्धजन योग विज्ञान शिविर’ का आयोजन
अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक  औषधि  रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार आयुर्वेद सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसंधान का प्रमाण है -पू.आचार्य श्री
पतंजलि विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
विचार संगोष्ठी :  हरिद्वार में युवाओं में नैतिकता और आध्यात्मिकता जगाने पर जोर