पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया

पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया

योग दिवस : पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया द माननीय प्रधानमंत्री जी ने योग को जन-जन की जीवनशैली का हिस्सा बनाया। द आज विश्व के 200 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है योग। रोहतक (हरियाणा)। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने कहा कि योग मन, आत्मा और शरीर को जोड़ता है और हमंे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है। कालांतर में लम्बे समय से देश गुलाम रहा, जिस कारण योग आम जन से हटकर ऋषि-मुनियों तक सीमित हो गया था। वर्ष 2014 में मा.प्रधानमंत्री श्री…

योग दिवस : पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया

द माननीय प्रधानमंत्री जी ने योग को जन-जन की जीवनशैली का हिस्सा बनाया।

द आज विश्व के 200 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है योग।

रोहतक (हरियाणा)। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने कहा कि योग मन, आत्मा और शरीर को जोड़ता है और हमंे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है। कालांतर में लम्बे समय से देश गुलाम रहा, जिस कारण योग आम जन से हटकर ऋषि-मुनियों तक सीमित हो गया था। वर्ष 2014 में मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के समय एक नई क्रांति आई, जिसने योग अभ्यास को जन-जन की जीवन शैली का हिस्सा बनाकर इस प्राचीन विधा को पुनः जीवित किया। आज योग ने लोगों के स्वास्थ्य का कायाकल्प कर दिया है। वे रोहतक के मेला ग्राउंड में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने उनका स्वागत किया। समारोह में गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 177 देशों का समर्थन हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत करवाई और आज 21 जून को विश्व के 200 से अधिक देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने भारत को पुनः वैश्विक गुरु बनाने की दिशा में कार्य किया है। योग गुरुओं व ऋषि-मुनियों को नमन करते हुए श्री अमित शाह जी ने कहा कि परम पूज्य योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने योग को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने योग को बढ़ाने के लिए अच्छे कदम बढ़ाए हैं।

Related Posts

Advertisement

Latest News

एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद एजुकेशन फार लीडरशिप का शंखनाद
राष्ट्रभक्त बुद्धिजीवियों को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करने की योजना -       पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय वृहद सभागार में आयोजित...
उपलब्धियां : NCISM द्वारा जारी रेटिंग में पतंजलि आयुर्वेद कालेज A-ग्रेड के साथ टाप-20 में शामिल
MOU :  स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य की ओर पतंजलि का एक कदम
उपनयन संस्कार : पतंजलि आयुर्वेद कालेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) के उच्च अधिकारियों का पतंजलि भ्रमण, संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा
शोक संदेश
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि में शास्त्रभारती व्याख्यान