नववर्ष में पतंजलि को शीर्ष पर लाना लक्ष्य

नववर्ष में पतंजलि को शीर्ष पर लाना लक्ष्य

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि आने वाले वर्ष में पतंजलि को देश को उद्योगों में शीर्ष पर लाने का उपक्रम प्रारम्भ हो जाएगा। स्वदेशी के दम पर पतंजलि कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। यद्यपि कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ;डछब्द्ध पतंजलि के सामने अभी से शीर्षासन करने लगी हैं, तथापि किसी को गिराने का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। अगले वर्ष के लिए नई कार्ययोजना बनाने के बाद पूज्य आचार्य श्री ने बताया कि पतंजलि के उद्योगों ने कई क्षेत्र…

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि आने वाले वर्ष में पतंजलि को देश को उद्योगों में शीर्ष पर लाने का उपक्रम प्रारम्भ हो जाएगा। स्वदेशी के दम पर पतंजलि कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। यद्यपि कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ;डछब्द्ध पतंजलि के सामने अभी से शीर्षासन करने लगी हैं, तथापि किसी को गिराने का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। अगले वर्ष के लिए नई कार्ययोजना बनाने के बाद पूज्य आचार्य श्री ने बताया कि पतंजलि के उद्योगों ने कई क्षेत्र में प्रवेश किया है। जबसे बहुराष्ट्रीय वितरण कम्पनियों के साथ साझेदारी की गई है, तब से विदेशों में कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जहाँ तक स्वदेश का सवाल है, पतंजलि कई क्षेत्र में शीर्ष पर है। यद्यपि हम नहीं चाहते कोई कम्पनी अपना कारोबार खो बैठे, फिर भी स्वदेशी के माध्यम से शुद्ध सामान देश को उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। पू.आचार्य श्री ने बताया कि विश्व में सबसे तेजी से आगे बढ़ने का श्रेय भारत को मिला है। संयोग से यह श्रेय भारत की पतंजलि के नाम है। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि जनता का विश्वास पतंजलि के नाम और बाबा ब्रांड में बढ़ा है। अब देश में पतंजलि के उत्पाद श्रद्धेय स्वामी जी महाराज के चित्र देखकर भी बिकते हैं। (ब्यूरो)

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
    आयुर्वेद शाष्यत है, अनादि है किंतु पे लगभग 2000 वर्ष पूर्व आयुर्वेद काल, समय, स्थिति के कारण पिछड़ गया
78वां स्वतंत्रता दिवस  :  देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण....
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को मिला NCVET का Accreditation
बौद्धिक शिविर : पतंजलि योगपीठ में नेपाल राष्ट्र के बौद्धिक वर्ग के प्रबुद्धजनों के लिए ‘प्रबुद्धजन योग विज्ञान शिविर’ का आयोजन
अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक  औषधि  रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार आयुर्वेद सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसंधान का प्रमाण है -पू.आचार्य श्री
पतंजलि विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
विचार संगोष्ठी :  हरिद्वार में युवाओं में नैतिकता और आध्यात्मिकता जगाने पर जोर