स्वावलंबन शिविरः स्वदेशी अपनाने से ही शिखर पर पहुँचेगी भारत की अर्थव्यवस्था

स्वावलंबन शिविरः स्वदेशी अपनाने से ही शिखर पर पहुँचेगी भारत की अर्थव्यवस्था

राँची क्लब । युवा स्वावलम्बन प्रशिक्षण शिविर में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा राँची (झारखण्ड)। राँची क्लब परिसर में आयोजित युवा स्वावलम्बन प्रशिक्षण शिविर में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि झारखण्ड में पतंजलि योग समिति के प्रत्येक जिलों में कार्यकलापों का और विस्तार करने की जरूरत है। उन्होंने नव नियुक्त डीएसएम, कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े सदस्यों से कहा कि योग को हमने विश्व स्तर पर स्थापित किया है। इस दौरान सभी डीएसएम और अन्य सदस्यों को सफलता के गुर बताये, साथ ही देश भक्ति और…

राँची क्लब । युवा स्वावलम्बन प्रशिक्षण शिविर में श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा

राँची (झारखण्ड)। राँची क्लब परिसर में आयोजित युवा स्वावलम्बन प्रशिक्षण शिविर में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि झारखण्ड में पतंजलि योग समिति के प्रत्येक जिलों में कार्यकलापों का और विस्तार करने की जरूरत है। उन्होंने नव नियुक्त डीएसएम, कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े सदस्यों से कहा कि योग को हमने विश्व स्तर पर स्थापित किया है। इस दौरान सभी डीएसएम और अन्य सदस्यों को सफलता के गुर बताये, साथ ही देश भक्ति और देश के प्रति समर्पित होने का मंत्र बताया। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को पूरी दुनिया विश्व योग दिवस मना रही है। स्वदेशी को सर्वश्रेष्ठ रूप से स्थापित कर, उसे अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व के शिखर तक पहुंचाया जा सकता है। इससे अपने खोये हुए गौरव को पुनः प्राप्त किया जा सकता है। देश के सभी लोगों को योगाभ्यास कराकर निरोग बनाने की दिशा में भी पतंजलि योग समिति को आगे आना होगा।

Advertisement

Latest News

आयुर्वेद अमृत आयुर्वेद अमृत
      हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया। सच में युवा धर्म
उपलब्धियां : पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ  NAAC का ग्रेड A+ प्राप्त
शारदीय नवरात्रि महायज्ञ : कन्या पूजन व वैदिक अनुष्ठान के साथ गायत्री पूजन की पूर्णाहूति
उडुपी: पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं: पू.स्वामी जी
विश्व के विशिष्ट शिक्षण संस्थानों जैसा आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है : पू.स्वामी जी
अपेक्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह आयोजित
आगमन :  मशहूर पाप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन