गुरु पूर्णिमा पर विदेशी सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प
जिले भर में श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व….. गुना (मध्य प्रदेश)। गुरु पूर्णिमा का पर्व पतंजलि योग समिति, महिला योग समिति, युवा समिति ओर भारत स्वाभिमान ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता पार्क में मनाया। इसमें समितियों के पदाधिकारी और योग करने वाले भाई, बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यापर्ण से हुआ। इसमें लोगों ने गुरु पूजन के बाद विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया। इस अवसर पर गुरु के महत्त्व पर वक्ताओं ने प्रकाश…
जिले भर में श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व…..
गुना (मध्य प्रदेश)। गुरु पूर्णिमा का पर्व पतंजलि योग समिति, महिला योग समिति, युवा समिति ओर भारत स्वाभिमान ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता पार्क में मनाया। इसमें समितियों के पदाधिकारी और योग करने वाले भाई, बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यापर्ण से हुआ। इसमें लोगों ने गुरु पूजन के बाद विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया।
इस अवसर पर गुरु के महत्त्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। प्रदेश प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी ने देशी सामान के उपयोग एवं विदेशी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया। युवा प्रभारी वीरेंद्र ने पतंजलि योग समिति द्वार संचालित होने वाली कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला प्रभारी बाबू लाल को गुना जिले में योग कक्षाओं के संचालन के लिये शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षक हरिओर राठौर गत, सुनीता, रजनी, मंजू, हेमा, रानी, संगीता, रेनू, महावीर, सुरेंद्र, मनोज, निर्भयसिंह, हेमराज, नवीन, नरेंद्र, विनोद, प्रकाश, गोविन्द आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।