रक्तदान शिविर: योग शिक्षकों व साधकों ने किया महादान
49 ने रक्तदान, 26 ने नेत्रदान व 24 योग शिक्षकों व अन्य लोगों ने देहदान का संकल्प किया देहरादून (उत्तराखण्ड)। महिला पतंजलि योग समिति ने हिमालयन इंस्टीट्यूट के सहयोग से महादान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 49 ने रक्तदान, 26 ने नेत्रदान व 24 योग शिक्षकों व अन्य लोगों ने देहदान का संकल्प किया। राजपुर रोड़ स्थित स्वामी रामतीर्थ मिशन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीबीएस काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. अजय बियानी ने उपस्थित लोगों को रक्तदान का महत्व बताया। कहा कि रक्तदान जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित…
49 ने रक्तदान, 26 ने नेत्रदान व 24 योग शिक्षकों व अन्य लोगों ने देहदान का संकल्प किया
देहरादून (उत्तराखण्ड)। महिला पतंजलि योग समिति ने हिमालयन इंस्टीट्यूट के सहयोग से महादान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 49 ने रक्तदान, 26 ने नेत्रदान व 24 योग शिक्षकों व अन्य लोगों ने देहदान का संकल्प किया।
राजपुर रोड़ स्थित स्वामी रामतीर्थ मिशन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीबीएस काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. अजय बियानी ने उपस्थित लोगों को रक्तदान का महत्व बताया। कहा कि रक्तदान जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता हैं। विशिष्ट अतिथि हिमलायन इंस्टीट्यूट एनोटोमी विभाग के डाॅ. आरके रोहतगी ने नेत्रदान व देहदान पर प्रकाश डाला। समिति की राज्य प्रभारी सीमा जौहर ने बताया कि महादान शिविर में 49 लोगों ने रक्तदान, 26 ने नेत्रदान और 24 ने देहदान किया है। सभी को समिति के पूर्व मंडल प्रभारी संजीव चंदन ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कुसुम, रामपियारी, लता, दिनेश, रुचि, सुनील, अपूर्व, मीना, आशा समेत अन्य मौजूद रहे। (जासं)