स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

सिलवासा में स्वामी पुरुषार्थदेव जी द्वारा 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ

सिलवासा (गुजरात)। सिलवासा में गायत्री मंदिर के पीछे मैदान में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस सन्दर्भ में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कमल जी एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी वसवराज जी ने प्रेस काॅफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के पुरुषार्थ एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से 21 जून 2018 को चैथा विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तहत पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के परम…

सिलवासा (गुजरात)। सिलवासा में गायत्री मंदिर के पीछे मैदान में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस सन्दर्भ में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कमल जी एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी वसवराज जी ने प्रेस काॅफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के पुरुषार्थ एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से 21 जून 2018 को चैथा विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तहत पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के परम शिष्य स्वामी पुरुषार्थ देव जी के सान्निध्य में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं गौ संवर्द्धन विस्तार हेतु चर्चा की।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान