मुरादाबार (उत्तर प्रदेश)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित होने वाले युवा स्वावलम्बन शिविर में रोजगार के अवसर मिलेंगे। पहले चरण में तीस हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है। इस पर 250 करोड़ रुपये प्रति वर्ष व्यय होंगे। यह बाते स्टेशन रोड़ स्थित आर्य समाज भवन में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी व डीएसएम को आर्डिनेटर जिनेंद्र आर्य ने कहीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोजगार का अवसर देश भर के युवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। योग्य युवाओं व युवतियों के चयन के लिए प्रत्येक जिले में युवा स्वावलम्बन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुरादाबाद में भी यह शिविर 23 से 27 जून तक चलेगा।
शिविर का आयोजन श्रीसाईं विद्या इण्टर काॅलेज मानसरोवर काॅलोनी में किया जा रहा है। प्रतिदिन तीन सत्र चलेंगे। इस दौरान पतंजलि उत्पादों का ज्ञान व उनके सेल्स का तरीका बताया जाएगा। इस शिविर के प्रति लोगों को जागरूक किया जारहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके। -साभारः दैनिक जागरण