हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तराखण्ड के तीन दिवसीय 25वें अधिवेशन के शुरू होने की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड का युवा जहां देश की सीमा में जाकर राष्ट्र की सेवा कर रहा है। वहीं, उत्तराखण्ड की मातृशक्ति गौरा देवी की तरह राष्ट्र को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे रही हैं। आज विश्व भारत की ओर देख रहा है। भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प युवाओं को लेना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश व समाज की चुनौतियों से निपटने का कार्य युवाओं का है। इसमें परिषद् की अग्रणी भूमिका है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख (पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड) जगदीश ने कहा कि देश का भविष्य भारत की तरुणाई है। अगर भारत को जानना है तो विद्यार्थी परिषद् को जानना होगा। क्योंकि विद्यार्थी परिषद् का कार्यकर्ता रचनात्मक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र व समाज को दिशा एवं दशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् अनेक सेवा प्रकल्पों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास का कार्य कर रहा है। जिससे छात्र-छात्राएं राष्ट्र निर्माण में लगे हुए हैं।
इस मौके पर आईआईटी रुड़की के उपनिदेशक डाॅ. उदय प्रताप सिंह, एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, प्रांत संगठन मंत्री आशीष सुंदरियाल, प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, एबीवीपी हरिद्वार की नगर अध्यक्ष डाॅ. संध्या वैद्य आदि मौजूद रहे।