कच्छ (गुजरात)। पतंजलि योग समिति-कच्छ गुजरात में कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर निःशुल्क गिलोय के काढ़े का वितरण किया गया। पतंजली चिकित्सालय, गांधीधाम के सहयोग से यह कार्य हुआ सामाजिक अंतर रखते हुए,मास्क पहनते हुए, सेनीटाइज करते हुए कार्य सम्पन्न हुआ करीब ९५ लोगो। यह काढ़े का सेवन किया, जिसमें कांति भाई, गिर्धार्भई, अजय भाई, अमृत भाई, भरत भाई, गीता बहन आदि ने भाग लिया।