स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

गौ संवर्द्धन : योग से ही निरोग  रहा जा सकता है : आचार्य श्री

   लवेरा बावड़ी (जोधपुर, राजस्थान)। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि योग से ही निरोग रहा जा सकता है। पतंजलि वेलनेस सेंटर खोलने के लिए तैयार हो जाए। इससे राजस्थान के साथ अन्य राज्य भी स्वस्थ व निरोग बन सके। केशवप्रिया गोशाला, रघुवंशपुरम् आश्रम को इसकी पहल करनी चाहिए। संस्कृति व संस्कार के बलबूते हम माँ भारती के खोए वैभव को पुनः प्राप्त कर राष्ट्र को विश्वगुरु बना सकते है। परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि हर्बल गार्डन तो बनते हैं, लेकिन हर्बल वल्र्ड बनना है। होटल कल्चर को छोड़कर हट कल्चर बने। पू.स्वामी सरस्वती जी ने कहा कि गोमाता की कृपा बनी रहे इसके लिए गोपालन हर घर में होना चाहिए। गोबर, घृत पंचामृत जैसे गो माता से प्राप्त होते हैं। सृष्टि की मूलाधार गाय है। इस दौरान पू.स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज व श्रद्धेय आचार्य श्री का पतंजलि योगपीठ राज्य प्रभारी भाई समुन्दर सिंह, राजस्थान योगासन स्पोर्टस सचिव भाई प्रदीप जी, भाई भगवानराम जी, योगी श्यामलाल जी, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ अध्यक्ष भाई मालाराम डूडी जी ने स्वागत किया। श्रद्धेय आचार्य श्री द्वारा योगाभ्यास क्रिया कर रहे विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान