स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

निःशुल्क योग शिविर : यज्ञ के साथ योग  शिविर का समापन

   बिलावर, कठुआ (जम्मू कश्मीर)। परम पूज्य स्वामी जी महाराज एवं परम श्रद्धेय आचार्य श्री की प्रेरणा से पतंजलि योग समिति के भाई-बहनों के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में योग शिविर का समापन यज्ञ के वैदिक मंत्र के साथ किया गया।
       पतंजलि योग समिति बिलावर की ओर से 20 अक्टूबर को मांडली गंाव में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन योग समिति के अध्यक्ष भाई अंग्रेज सिंह द्वारा किया गया। अंग्रेज सिंह जी ने कहा कि आजकल के व्यस्त जीवन में लोग शारीरिक और मानसिक तौर पर बीमार हो रहे हैं। उनका ज्यादा पैसा दवाइयों में खर्च होता है, लेकिन योग, आयुर्वेद व यज्ञ कर हम कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पा सकते है व अपने वार्तावरण को यज्ञ के द्वारा शुद्ध भी कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमे अपने भारत की आर्थिक मजबूती दिलाने के लिए सदैव स्वदेशी बनी वस्तुओं का ही उपयोग करना चाहिए।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान