स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

मांग:  गाय को ‘राश्ट्रीय पशु’ घोशित करे केन्द्र सरकार, आंध्र प्रदेश के गो सम्मेलन में बोले स्वामी जी महाराज

टीटीडी द्वारा आयोजित दो दिवसीय गो महासम्मेलन के समापन समारोह में परम पूज्य स्वामी  जी महाराज ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी  को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाला कानून लाना चाहिए।

  तीरूपति (आंध्र प्रदेश)। योग गुरु और पतंजलि योगपीठ के प्रमुख पूज्य स्वामी जी महाराज ने मांग की है कि गोमाताको भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। पूज्य स्वामी जी महाराज ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में महाती सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह मांग की।
    आंध्र प्रदेश के तिरुपति में महाती सभागार में टीटीडी द्वारा आयोजित दो दिवसीय गो महासम्मेलनके समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को गाय को भारत का राष्ट्रीय पशुघोषित करने वाला कानून लाना चाहिएजैसा कि टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित है।
     परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि पतंजलि योगपीठ गो संरक्षण अभियान में हमेशा बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी देता है और आगे भी देगा। उन्होंने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग हर गाय प्रेमी को करनी चाहिए। सम्मेलन में उन्होंने हिंदू धर्म के प्रचार के लिए टीटीडी के कार्यक्रमों की सराहना की।
      योग गुरु ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें टीटीडी गो महा सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी दी थी। उन्होंने ‘‘हिंदू धार्मिक प्रचार’’ के लिए अन्य टीटीडी कार्यक्रमों की भी सराहना की और विशेष रूप से टीटीडी के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी के प्रयासों की प्रशंसा की।
https://www.amarujala.com/india-news/baba-ramdev-said-declare-cow-as-india-national-animal

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान