हरिद्वार। योगगुरु परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को प्रदेश का अब तक का सबसे पराक्रमी, ऊर्जा व क्षमतावान मुख्य मंत्री बताया। उन्होंने कहा कि श्री पुष्कर सिंह धामी के आने के बाद चारों तरफ उत्साह है। पतंजलि योगपीठ का जिक्र करते हुए पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि कर्म और पुरुषार्थ का फल ही पतंजलि है। उन्होंने कहा कि धामी का विजन साफ है और उनके नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने पतंजलि योगपीठ के पतंजलि अनुसंधान संस्थान में पूज्य स्वामी जी महाराज एवं परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज से शिष्टाचार भेट वार्ता एवं आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पतंजलि ने प्राचीन भारतीय विधाओं को अनुसंधान के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और योगगुरु स्वामी रामदेव जी महाराज ने योग को सम्पूर्ण विश्व में पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को देश का आदर्श और विकसित राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड संभावनाओं से भरा प्रदेश है। योजनाबद्ध तरीके से उसके विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इससे पूर्व पतंजलि अनुसंधान पहुंचने पर मंत्रोच्चारण एवं शंख ध्वनि के बीच पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर परम पूज्य स्वामी जी महाराज, पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान स्थित पतंजलि औषधीय उद्यान में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व मेयर, मनोज गर्ग एवं अन्यप्रतिनिधि उपस्थित थे।