हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी का कनखल स्थित कपालु बाग आश्रम में आगमन हुआ। यहां वे परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज तथा आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुँचे। उन्होंने उत्तराखण्ड के विकास, युवाओं के लिए रोजगार व राज्य को देवभूमि के रूप में मजबूती से प्रतिष्ठिापित करने हेतु चर्चा वार्ता की। पतंजलि द्वारा उत्तराखण्ड के विकास हेतु किए जाने योगदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने पतंजलि की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा इन कार्यो के लिए श्रद्वेय स्वामी जी व पतंजलि के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी ने कहा कि उत्तराखंड को एक तेजस्वी, पराक्रमी, चरित्रवान और दूरदर्शी मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी जी मिले हैं, मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड देवभूमि के देवत्व की रक्षा करते हुए, संस्कारों के साथ समृद्धि के नये सोपान धामीजी के नेतृत्व में गढ़े जायेगें।
इस अवसर पर महंत श्री रविद्र पुरी जी महाराज, उत्तराखंड के कैबनेट मंत्री आदरणीय श्री धनसिंह रावत जी, आदरणीय स्वामी यतिश्वरानंद जी, आदरणीया श्रीमति रेखा आर्य जी, आदरणीय संगठन मंत्री, उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।