स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

कथा : योगमय हुआ रामपुर खागल में योग ऋषि स्वामी जी महाराज को मिला पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य का आषीर्वाद

बालक ने पूर्वजों के मन के साथ जननी जन्म-भूमि को भी धन्य किया: पू.रामचंद्रदास जी महाराज

  पट्टी, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। पट्टी तहसील के रामपुर खागल गांव में पूज्यपाद जगद्गुरु पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भगवत कथा में नित्य प्रति देश भर की नामचीन हस्तियों के आने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में योगर्षि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार का भी आगमन हुआ। पतंजलि योग समिति परिवार के कार्यकत्र्ताओं भाई-बहनों द्वारा स्वामी जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया।
    इसके बाद पूज्य स्वामी ने  जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भेंट किए। उसके पश्चात् श्रोताओं को मंच से आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों ने कथा स्थल पर उपस्थित रहकर संगठन के साथियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश  प्रभारी श्री दुर्गेश योगी जी के नेतृत्व में जिले के पतंजलि के पांचों संगठनों के जिला प्रभारियों के संयोजकत्व में संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी गोविन्द भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी भूपेंद्र, किसान समिति प्रभारी कृष्ण कुमार, नन्दलाल, धीरज, जिला मीडिया प्रभारी अमित, भाई धर्मेन्द्र, इंद्रभान, जी.आर.ए.सिंह, प्रमोद पाण्डेय, सुरेश आदि मौजूद रहे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान