स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

महासम्मेलन : योग से ही समाज, व्यक्ति तथा राष्ट्र का सर्वांगीण विकास सम्भव: प.पू.स्वामी जी महाराज

  हम सबको मिलकर योग कक्षाओं का विस्तार तहसील स्तर तक करना है

   अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। पतंजलि परिवार द्वारा अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में राज्य स्तरीय योग एवं कार्यकर्ता महा सम्मेलन किया गया। जिसमें वर्चुअल के माध्यम से योगऋर्षि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि योग से ही समाज, व्यक्ति तथा राष्ट्र का सर्वांगीण विकास सम्भव है। लोगों को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा, ‘योग सिर्फ जानकारी नहीं है- यह एक अभ्यास है जिसे दुनिया भर में हर किसी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। यह शाश्वत धर्म सिद्धांतों का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो हमारे पूर्वजों और ऋषियों द्वारा हमें दी गई सनातन की एक अनमोल विरासत है।मुख्य केन्द्रीय प्रभारी, पतंजलि योगपीठ (हरिद्वार) आदरणीय श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि हम सब को मिलकर योग कक्षाओं का विस्तार तहसील स्तर तक करना है। कार्यक्रम में राज्य प्रभारी भाई सुनील शास्त्री जी, विपिन आर्य जी, डाॅ.एस.पी.सिंह, दयाशंकर आर्य जी, बहन श्रीदेवी जी, अनिल सिक्का तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री विनोद चैधरी जी ने भाग लिया। इस अवसर पर मधु गुप्ता, माधुरी गुप्ता, ज्ञानवाती, यश लता, आदि मौजूद रहे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान