स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

ऑनलाइन बैठक :  कोरोना काल में योग से निरोग रहे: डा. जयदीप आर्य

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारी प्राचीन चिकित्सा ने अपनी उपयोगिता प्रमाणित की है : डा राजेंद्र डोभाल

    रतलाम (मध्य प्रदेश)। परम पूज्य स्वामी जी महाराज के योगमय राष्ट्र निर्माण में आशीर्वाद स्वरूप आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी द्वारा सम्पूर्ण जिलों के कोरोना संक्रमण प्रभावित होम आइसोलेटेड मरीजों का मनोबल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निःशुल्क मरीजों को प्रोटोकाल के तहत वीडियो ऑडियो कॉल द्वारा योग ध्यान आसन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षित प्रशिक्षकों योग वाॅलंटियर्स सुबह-शाम दो बार आॅनलाइन अभ्यास एवं यथासंभव व्यक्तिगत काउंसलिंग कर योग को जीवनशैली के रूप में अपनाने में सहायक सिद्ध हो रहा।
       डॉ. जयदीप आर्य जी मुख्य केन्द्रिय प्रभारी द्वारा आनलाइन वर्चुअल मीटिंग में मध्यप्रदेश पश्चिम के समस्त पाँचों संगठन के राज्य प्रभारी जिला प्रभारी राज्य जिला कोर कमेटी सदस्य तहसील ग्राम प्रभारी सहित पांचों संगठनों के संयुक्त पदाधिकारी योग शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे मध्यप्रदेश स्तर पर विशेष तौर में मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन अध्यक्ष बहन पुष्पांजलि जी, पतंजलि भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी भाई राजेन्द्र जी, पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी कृष्ण, योगेन्द्र जी एवं समस्त विशेष पदाधिकारियों के मार्गदर्शन योग से निरोग आयोजन किया जा रहा है।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान