करनाल (हरियाणा)। हरियाणा योग परिषद् के प्रथम चेयरमैन व मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ डाॅ. जयदीप आर्य जी ने कोरोना काल में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए चमन गार्डन व कर्ण ताल योग-कक्षा में योग तथा ध्यान का वैज्ञानिक रूप से प्रशिक्षण करवाया एवं अपनी इम्यूनिटी पाॅवर को बढ़ाने के लिए नियमित योग-प्राणायाम करने का आह्वान भी किया। पतंजलि ट्रस्ट द्वारा संचालित योग कक्षाओं में प्रशिक्षित योग शिक्षक योग का अभ्यास करा रहे हैं। डाॅ. आर्य जी ने बताया कि किस तरह योग हमारे द्वारा किए जाने वाले हर कार्य को कुशलता पूर्वक करने मंे सहायता करता है। उन्होंने बताया कि करनाल में कुल 377 योग कक्षाएं पतंजलि ट्रस्ट के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही हैं। गौरतलब है कि परम पूज्य स्वामी जी महाराज एवं परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाराज के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से डाॅ. आर्य जी कई वर्ष से योग को पूरे हरियाणा के हर जिले, कस्बे और गांव तक ले जानेका सेवा-कार्य करते आ रहे है।