हरिद्वार। उत्तराखण्ड में केबिनेट मंत्री चुने जाने के बाद माननीय मंत्री सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री श्री गणेश जोशी का पतंजलि योगपीठ आगमन हुआ। पतंजलि योगपीठ पहुँचने पर पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने श्री जोशी का शॉल भेंट कर स्वागत किया व शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि मैं पूज्य आचार्य जी से आशीर्वाद लेने आया हूँ। उत्तराखण्ड के औद्योगिक विकास में पतंजलि योगपीठ का बड़ा योगदान रहा है। आज पतंजलि निश्चित ही एक इंडस्ट्रीयल हब है। हर क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ की पहुँच है। मैं आज यहाँ पूज्य स्वामी महाराज जी व पूज्य आचार्य जी महाराज के अनुभवों का लाभ लेने आया हूँ। उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन में जो विभाग मुझे मिले हैं, उनमें मुझे अल्पकाल में ही सकारात्मक परिणाम प्रस्तुत करने हैं। छोटे रोजगार को बढ़ावा तथा पहाड़ की उपज को सही बाजार दिलाना मेरी प्राथमिकता होंगी। श्री जोशी ने कहा कि पतंजलि की इस विराटता के पीछे पूज्य स्वामी जी का दृढ़ संकल्प और पूज्य आचार्य जी का कठोर तप निहित है।
भेंटवार्ता के दौरान पूज्य आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र में, जनसेवा के कार्यों में लगा है। उद्योग, एम.एस.एम.ई. व खादी के लिए हम क्या कर सकते हैं आज मंत्री महोदय से इस विषय में गहन वार्ता हुई। पूज्य आचार्य जी ने कहा कि हमें विश्वास है कि थोड़े समय में बड़ा कार्य कैसे किया जाता है, उसका उदाहरण माननीय मंत्री जी प्रस्तुत करके दिखाएँगे। आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि की औद्योगिक क्रांति व कृषि क्रांति से देश की जनता के साथ-साथ किसानों को भी लाभ मिला है। पतंजलि के प्रयासों से आज किसानों को उनका हक मिल पा रहा है, हमने बिचैलियों का खेल खत्म कर दिया है। पूज्य आचार्य जी जड़ी-बूटी कृषि को बढ़ावा तथा पहाड़ी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराकर पहाड़ से पलायन रोकने के गुर मंत्री महोदय को बताए।