नई दिल्ली। योगासन को आधिकारिक रूप से खेल का दर्जा दिए जाने की घोषणा खेल मंत्री श्री किरन रिजिजू और आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक जी ने कर दी। खेलमंत्री ने खुलासा किया कि योगासन को पहले खेल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों और नेशनल गेम्स में शामिल किया जाएगा। नाइक ने कहा कि अगले वर्ष योगासन की वर्चुअल नेशनल चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप कराई जाएगी। जिम्नास्टिक की तर्ज पर योगासन को खेल बनाए जाने का खुलासा अमर उजाला ने पहले ही कर दिया था। आयुष मंत्री जी ने कहा कि योासन में पारम्परिक योगासन, आर्टिस्टिक योगासन, रिद्मिक योगासन (पेयर) और फ्री फ्लो योगासन की चार इवेंट होंगी। इनमें जिम्नास्टिक की तरह सभी को मिलाकर व्यक्तिगत आलराउंड स्पर्धा के अलावा टीम चैंपियनशिप होगी। कुछ चार इवेंट की सात स्पर्धाओं में 51 पदक दांव पर होंगे। खेल मंत्री श्री रिजिजू जी ने कहा कि उनका अंतिम लक्ष्य योगासन को ओलंपिक में शामिल कराना रहेगा, लेकिन यह काफी बाद का काम है। नायक ने स्पष्ट किया कि योगासन के राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी दिलावाने की भी कोशिश की जाएगी। -ब्यूरो