स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक  औषधि  रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार आयुर्वेद सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसंधान का प्रमाण है -पू.आचार्य श्री

    हरिद्वार। देश में बिना तथ्य के षड्यंत्रपूर्वक एक अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया कि आयुर्वेदिक दवाइयों से किडनी खराब होती है। परन्तु, आयुर्वेदिक औषधि रीनोग्रिट ने न केवल कैंसर की एलोपैथिक दवा ब्पेचसंजपद से खराब हुए किडनी को ठीक किया अपितु किडनी सेल्स पर पड़ने वाली आॅक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी ठीक किया। ये हम नहीं कह रहे, अमेरिका का प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल Nature प्रकाशन का Scientific Reports कह रहा है।
       इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि आयुर्वेद के विभिन्न ग्रंथों में किडनी रोगोँ की औषधियों का वर्णन है और पुरातन समय से ही इन रोगोँ का उपचार प्रभावकारी रूप से किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आयुर्वेद ही सत्य है, यह एक तथ्य है, क्योंकि अनुसन्धान का प्रमाण है।
इस रिसर्च पेपर को आप विस्तार से देख सकते हैं-
https://www-nature-com/articles/s41598&024&69797&3

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान